पात्र व्यक्तियों को निर्धारित समयावधि में सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ देना सुनिश्चित करें अधिकारी : मंडलायुक्त

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जिले के एक लाख 54 हजार 409 किसानों के खाते में डाली पीएम सम्मान निधि की राशि।
    मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को निर्धारित समयावधि में देना सुनिश्चित करें।
वे मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन के पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण सम्मेलन के माध्यम से योजनाओं के लाभपात्रों से सीधा संवाद किया। इसके पश्चात आयोजित बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन व अमरूत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम, वन-नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ और वेलनेस सेंटर तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना संचालित की जा रही हैं।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किस्त जारी की, जिसके तहत जिले के एक लाख 54 हजार 409 किसानों के खाते में 30 करोड़ 88 लाख 18 हजार रुपये की राशि डाली गई है। गौरतलब है कि इस योजना के तहत किसानों को 500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 3 किस्तों के माध्यम से एक वर्ष में 6 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बैलिना लोहान, सीईओ जिला परिषद प्रीतपाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ विनोद कुमार फौगाट, जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा, सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, डॉ तरुण, डॉ मनीष पचार, जिला सूचना विज्ञान प्रौद्योगिकी अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ, सहायक जिला सूचना विज्ञान प्रौद्योगिकी अधिकारी अखिलेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं लाभपात्र भी उपस्थित थे।


Posted On : 31 May, 2022