सरकार को अग्रोहा में सड़क, सीवरेज, सफाई व्यवस्था का काम जल्द से जल्द करवाना चाहिए- बजरंग गर्ग

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा के विकास बाबत विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धर्म नगरी व तीर्थ स्थल होने के बावजूद भी अग्रोहा में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए आर्थिक पैकेज देना चाहिए जबकि थोड़ी सी बारिश आने पर सड़कें पानी से भर जाती है। अग्रोहा में बरसाती नालों का काम काफी समय से अधूरा पड़ा है। अग्रोहा में चारों तरफ सड़कें टूट कर खंडो की शक्ल में बदल चुकी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि आगे बारिश का मौसम है सरकार को तुरंत प्रभाव से बरसाती नालों का काम पूरा करने के साथ-साथ सड़कें ठीक व सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करनी चाहिए जबकि अग्रोहा में जगह जगह गंदगी का ढेर लगे हुए हैं। जिसके कारण बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। बजरंग गर्ग ने कहा कि समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम व मेडिकल कॉलेज में तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। अग्रोहा धाम लक्ष्मी माता जी का मंदिर, माता वैष्णो देवी जी, अमरनाथ जी की बर्फानी गुफा, भैरव बाबा मंदिर, तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन के लिए लिफ्ट लगवाई जा रही है ताकि बुजुर्ग व माता-बहनें मंदिरों के दर्शन कर सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में अप्पू घर व पार्किंग का विस्तार भी किया जा रहा है जबकि आने वाले यात्रियों को धाम की तरफ से हर प्रकार की सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियां राम गोयल टोहाना, ऋषि गर्ग बुडाकिया, बजरंग मित्तल अग्रोहा, सुरेंद्र मित्तल फतेहाबाद, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू, एनके गोयल, ईश्वर गोयल जींद, राम कुमार बंसल कैथल, सुरेंद्र सिंगला डाबवाली, लोकेश जैन रोहतक, मनीष मित्तल पानीपत आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।


Posted On : 31 May, 2022