हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आप नेता ने किया धरने पर बैठे दिव्यांगजनों का समर्थन
आम आदमी पार्टी के जोन प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने लघु सचिवालय के समक्ष पिछले काफी समय से धरने पर बैठे दिव्यांगों की मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की कि वे अपने स्तर की मांगों व समस्याओं का हल करें ताकि दिव्यांगों को परेशानी न हो।
मनोज राठी लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे दिव्यांगों के समर्थन में उन्हें संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये दिव्यांगजन काफी समय से अपनी मांगों व समस्याओं के हल के लिए धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की मांगे लंबित रखना व उनकी पूति के लिए दिव्यांगजनों का धरने पर बैठना सरकार एवं प्रशासन के लिए शर्म की बात है। ऐसी कौन सी मांग है, जो हल नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जब सांसदों, मंत्रियों व विधायकों के वेतन व भत्ते बढ़ाने की बात आती है तो सारा पक्ष व विपक्ष एकजुट होकर अपनी समस्याएं निपटा लेता है तो फिर आम जनता व दिव्यांगजनों के मामले में ऐसी एकजुटता क्यों नहीं दिखाई जाती।
मनोज राठी ने आल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति की ओर से रखी गई 18 सूूत्रीय मांगों का समर्थन किया और कहा कि उनकी मांगों पर सरकार एवं प्रशासन को शीघ्र गौर करना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिव्यांगों की समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
Posted On : 30 May, 2022