हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंृखला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 31 मई को केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभपात्रों से सीधा संवाद करेंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने बताया कि शिमला (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश के लाभपात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि 31 मई को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता व हरियाणा विधान सभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह, राज्य सभा सांसद लैफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) डॉ डीपी वत्स व डॉ सुभाष चंद्रा, बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग, नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम, हांसी से विधायक विनोद भयाना, हिसार मंडल के आयुक्त चंद्रशेखर तथा उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी भी मौजूद रहेंगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभपात्रों से सीधी बातचीत करेंगे। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन व अमरूत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक राष्टï्र-एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शामिल हैं।
Posted On : 30 May, 2022