हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : ग्रामीण चौकीदार संघ हरियाणा की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा की अध्यक्षता में हिसार क्रांतिमान पार्क हिसार में हुई, बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान गोदारा ने कहा कि इस समय महंगाई चरम सीमा पर है जिसके चलते ग्रामीण चौकीदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रोजी रोटी चलाना मुश्किल हो गया है उधर महंगाई बढने से बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है, उन्होंने कहा कि इस समय चौकीदारों को मात्र 7000 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है जो ऊट के मुह में जीरे के सम्मान है, इस अवसर पर प्रधान रमेश शर्मा ने कहा कि सात हजार रुपये में महीने भर घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है इतने पैसे से पुरे परिवार का क्या एक आदमी का भी घर चलाना आसान नहीं है, शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार से कई बार मांगों को लेकर पंचायत मंत्री, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री, डिप्टी स्पीकर, श्रम मंत्री, से अपनी मांगों को कई बार मिल चुके फिर भी मुख्यमंत्री महोदय जी ने अभी तक ग्रामीण चौकीदार संघ हरियाणा को टाइम नही दिया गया संघ ने फिर से अपने समस्याओं को ग्रामीण चौकीदारों को पंचायत विभाग का नियमित कर्मचारी धोषित किया जाए। सरकार द्वारा धोषित निगम रेट /न्यूनतम वेतन का लाभ प्रदान किया जाए, जो ग्रामीण चौकीदार नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, में चौकीदार कर रहा है। उसको शहरी स्थानीय निकाय विभाग का नियमित कर्मचारी धोषित किया जाए और सरकार द्वारा शहरी कर्मचारी धोषित निगम रेट /न्यूनतम वेतन दिया जाए व सामाजिक सुरक्षा (E.P. F.,E.S.I,L.W.F,)प्रदान की जाये।
ग्रामीण चौकीदार व शहरी चौकीदार का हर छः महीने के बाद महंगाई भत्ता लागू किया जाए व साल में दो वर्दी दी जाए सर्दी व गर्मी की।
ग्रामीण चौकीदार व शहरी चौकीदार की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो उसके स्थान पर फिर उनकी योग्यता अनुसार उनके बच्चों को नोकरी दी जाए।
2 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री महोदय जी द्वारा की गई धोषणा जो की जो ग्रामीण चौकीदार को 60 साल में रिटायर्मेंट किया गया फिर से ग्रामीण चौकीदारों की उम्र 65 साल कर दी गई उस ग्रामीण चौकीदार को पांच साल का काम किया हुआ काम का मानदेय जल्द से जल्द भुगतान करवाया जाए। जो ग्रामीण चौकीदार व शहरी चौकीदार 2005 में सेवानिवृत्त हुए है उन सभी चौकीदारों को सरकारी कर्मचारी आधारित पेंशन दी जाए।सहित कई समस्याओं को लेकर सरकार से सुविधा देने की मांग की गई लेकिन सरकार बार बार इस बारे सिर्फ अखबारों में ब्यान देकर झुठी बाही बाही लुटने की कोशिश कर रही है तथा सरकार बादे कागज तक सिमट कर रह गए है, संघ के नेताओं ने सरकार से मानदेय बढ़ाने एवं चौकीदारों से किए गए वायदों को पूरा करने की मांग की है उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शिधर उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो वे सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे व करनाल में सीएम आवास धेराव करेंगे इस अवसर पर जगदीश राजेन्द्र कर्मवीर अजीत अर्जुन जसवीर वीरबल बंशी सुभाष वेद प्रकाश मदन लाल नागर सतबीर सतबीर मोहर सिंह आदि उपस्थित थे।
Posted On : 30 May, 2022