उपायुक्त ने राजस्व अधिकारीयों को फसल मुआवजा वितरण के लिए सोमवार व मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाने के लिए निर्देश दिए

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को किसानों की लंबित मुआवजा राशि के वितरण कार्य में तेजी लाने के लिए सोमवार व मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
      स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मुआवजा राशि वितरण के कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा -निर्देश दे रही थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की वर्ष 2021 में खरीफ फसलें खराब होने के कारण मुआवजा राशि जारी की गई थी। राजस्व विभाग द्वारा मुआवजा राशि का वितरण किया जा रहा है लेकिन विभिन्न गांवों में प्रभावित किसानों अभी तक मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो एवं पटवारीयों निर्देश दिए कि लंबित मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र करना सुनिश्चित किया जाए। सोमवार व मंगलवार को संबंधित गांवों के पटवारी शिविर लगाकर किसानों से आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज एकत्रित करेंगे ताकि मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र किया जा सके।

      इस अवसर पर बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, नारनौद के एसडीएम विकास यादव, हिसार के एसडीएम अशवीर नैन, हासी के तहसीलदार अनिल कुमार, हिसार के नायब तहसीलदार ललित जाखड़, बरवाला के नायब तहसीलदार रामनिवास, उकलाना के नायक तहसीलदार रविंद्र शर्मा, आदमपुर से नायब तहसीलदार कुंवरदीप सिंह सहित कानूनगो एवं पटवारी उपस्थित थे।


Posted On : 30 May, 2022