हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : नहर पटवारी एसोसिएशन का राज्य सम्मेलन स्थानीय जाट धर्मशाला हिसार में जिला प्रधान नहर पटवारी देवीलाल कुहाड़ व जिला प्रधान सर्व कर्मचारी संघ सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया ।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य चीफ ऑर्गेनाइजर व चुनाव पर्यवेक्षक धर्मबीर फौगाट ने कहा कि पटवारियों का मौजूदा दौर में पूरे हरियाणा में केवल 116 पटवारी काम कर रहे हैं । हजारों पद काफी सालों से खाली होने के बावजूद कोई भर्ती नहीं की जा रही है । आम जनता को व पदों की संख्या कम होने की वजह से पटवारियों को भी काम करने में भारी परेशानी हो रही है । मौजूदा समय में सरकार नई भर्ती करने का काम नहीं कर रही है । रोजगार कौशल निगम के माध्यम से युवाओं का शोषण कर रही है । कौशल निगम किसी भी तरह से युवाओं व कर्मचारियों के हित में नहीं है । प्रदेश में लाखों पद खाली पड़े कर्मचारी काम के बोझ में मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं । सरकार निजीकरण प्रक्रिया पर रोक लगाएं। कौशल निगम को भंग करें । पुरानी पेंशन बहाल करें । खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्ती का प्रबंध करें । कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का काम करें ।आज के सम्मेलन में हरीश कुमार शर्मा राज्य प्रधान चुनाव से जीते, वरिष्ठ उप प्रधान ओमपाल कादियान, कैलाश गोदारा, वित्त सचिव जयप्रकाश सर्वसम्मति से चुने गए बाकी कमेटी का विस्तार जल्द मीटिंग बुलाकर किया जाएगा । तमाम चुने हुए कर्मचारियों को जिला प्रधान सुरेंद्र यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सम्मेलन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के पूर्व वित्त सचिव हितेश उसे कुमार, जिला सचिव नरेश गौतम, सह सचिव अशोक सैनी की देखरेख में संपन्न हुआ ।
सम्मेलन में पूरे प्रदेश भर के कर्मचारी शामिल हुए।
सम्मेलन में राजेश कुमार, सतबीर टिटानी, धर्मवीर, सुरेंद्र,कीमतराम, दिलबाग,नोरंग, राधेश्याम, देवेन्द्र, सज्जन कुमार, सुरेंद्र राठी,पवन कुमार आदि शामिल हुए।
Posted On : 30 May, 2022