हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आत्मा की सुनो मन को बनाओ पालतू - डॉ मुकेश कुमार (योगाचार्य)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एवं पतंजलि योग समिति हिसार के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय योग विज्ञान शिविर का समापन वहां उपस्थित सभी योग साधको द्वारा हवन यज्ञ मैं पूर्ण आहुति डालकर आनंदित,सुगंधित वातावरण में पूर्ण किया समिति के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने जानकारी देते हुए बताया वहां नई योग कक्षा की स्थापना कर दी गई है इसे निरंतर जारी रखने का संकल्प डॉ. संजय ऐलावादी ए डी एस डब्ल्यू ने लिया है। प्रोफेसर बी.आर . कंबोज कुलपति हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ,गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय एवं त .हिसार ने अपने व्याख्यान में कहा कि पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बहुत सुंदर कार्य कर रहे हैं l इन्होंने 5 दिन तक लगातार यहां हमें प्रशिक्षण दिया है जिसका हमारे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों , अधिकारियों ने सपरिवार पूर्ण स्वास्थ्य लाभ लिया है । नियमित योग करना दवा है इसलिए आप इसे आगे भी निरंतर जारी रखें और अपनी दिनचर्या में शामिल करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाए ऐसा करने से हमारा राष्ट्र सुंदर ,स्वस्थ व मजबूत बनेगा और अन्य राष्ट्र हमारा अनुसरण करेंगे इसका एक उदाहरण 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आप सभी के सामने है । डॉ सुरेंद्र मेहता रजिस्ट्रार ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग सदियों से चला आ रहा है लेकिन इसको सरल रूप में आप सभी के सामने लाने का श्रेय योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज को जाता है I भारत स्वाभिमान हिसार के जिला प्रभारी योगाचार्य डॉ.मुकेश कुमार ने सभी को 5 दिनों तक योग गंगा में डुबकियां लगवाई उन्होने कहा कि आत्मा की आवाज सुनो व मन को बनाओ पालतू ऐसा करने से हमारा स्वास्थ्य नियंत्रण में रहेगा और हम कभी भी अपने पथ से नहीं भटकेंगे।भारत स्वाभिमान हरियाणा के प्रभारी ईश आर्य ने मुख्य अतिथि व अन्य अधिकारियों को गीता ग्रंथ व योग दर्शन साहित्य भेंट किये और सभी को योग से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर डॉ देवेंद्र सिंह दहिया , डॉ. संजय ऐलावादी ,डॉ. संदीप आर्य , डॉ.बलजीत गिरधर , डॉ. सुरेन्द्र पाहूजा , डॉ.पूजा , डॉ.के डी शर्मा , डॉ.नीरज कुमार , डॉ. मंजू मेहता , डॉ.बलदेव डोगरा , डॉ.सुखबीर बिश्नोई , डा.बलजीत सहारण , डॉ.चंद्रशेखर डागर, डॉ.आशा क्वात्रा , डॉ. कपिल अरोड़ा, डॉ. सीमा ,श्रीमती सुनंदा , डॉ० सत्या सावंत , डॉ.सुरेंद्र हिंदुस्तानी ,वीरेंद्र बडाला ,बलराज मलिक, रोहतास आर्य , मांगेराम आर्य, नरेंद्र वशिष्ठ ,राजेश,नरेंद्र,सुनील कक्कड़,अनिल जैन ,देवकीनंदन भाटिया,एच आर नारंग, बलदेव ग्रोवर, बी वी तनेजा ,के के कटारिया , कलवन्त जांगड़ा , चंद्र सिंह , जी सी नारंग , डॉ. किशोर , नरेंद्र सिंगल, डॉ.सत्य सुरेंद्र सिंगला, डॉ.कुलदीप आर्य,सुनील गुप्ता ,श्रीमति कविता शर्मा , बहन सुमन,मुस्कान, मंजू ,रश्मिन, सोनाली , गरिमा , दीपिका सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी , कर्मचारी एवं समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं संग शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति,सैकड़ों साधक मौजूद रहे।
Posted On : 30 May, 2022