हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर कृषि -आत्मनिर्भर भारत की और एक कदम बढ़ाते हुए विश्व के पहले इफको नैनो यूरिया प्लांट का लोकार्पण कलोल गुजरात में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता श्री अमित शाह ,केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ,भारत सरकार ने की , कार्यक्रम में गरिमामयी रूप से उपस्तिथ श्री भूपेंदर पटेल, मुख्यमंत्री गुजरात , डॉ मनसुख मंडाविया ,केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सह रसायन एवं उर्वरक मंत्री ,भारत सरकार , श्री दिलीप संघानी , अध्यक्ष ,इफको , श्री बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष ,इफको , डॉ उदय शंकर अवस्थी ,प्रबंध निदेशक, इफको व अन्य अधिकारीगण उपस्तिथ रहे |
कार्यक्रम में श्री नरेंद्र मोदी ने अत्याधुनिक तकनीक से लैष इफको नैनो यूरिया प्लांट का लोकार्पण किया साथ ही ये आहवान किया कि यह सहकार से समृद्धि की और इफको का यह एक बहुत बड़ा कदम है,इफको शुरूवात से ही सहकारिता को सुदृढ़ बनाने के प्रयास करता रहा है , यह कारखाना विश्व में अपने आप में पहला कारखाना है और यह बड़े गर्व का विषय है की नैनो तकनीक से विकसित नैनो यूरिया पुरे विश्व में पहली बार भारत के कृषि वैज्ञानिक द्वारा इजात किया गया है , इसलिए भारत को विस्वा गुरु कहा जाता है , उन्होंने किसानो से आग्रह किया की नैनो यूरिया का इस्तेमाल करे और परम्परागत यूरिया से छुटकारा पाए जोकि हमारे मृदा स्वास्थ्य को दिन प्रतिदिन ख़राब कर रहा है और वातावरण को भी प्रदूषित कर रहा है , साथ ही उन्होंने यह कहा कि इससे किसानो की आय निश्चित दोगुनी होगी और लगत भी काम लगेगी , यह उत्पाद नए भारत के नए कृषि व्यवस्था की और बहुत बड़ी पहल है ।
कार्यक्रम को पुरे भारत वर्ष इफको द्वारा विभिन्न जगहों पर किसानो को लाइव दिखाया गया| इसी कड़ी में हिसार जिले में 50 से आधिक जगहों पर किसान सभा करके इफको द्वारा यह कार्यक्रम सीधा लाइव किसानो तक दिखाया गया , वही गांव डाबडा में इफको द्वारा एक किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमे 100 से अधिक किसान उपस्तिथ रहे, उन्होंने इफको द्वारा उत्पादित नैनो यूरिया को एक क्रांतिक अविष्कार बताया , श्री अभय सिह, क्षेत्र अधिकारी, इफको हिसार ने सभी किसान भाइयों को नैनो यूरिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी अथवा इसके इस्तेमाल करने के तरीके की जानकारी दी।
Posted On : 30 May, 2022