हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य स्किल में भी पारंगत बनाना सरकार का उद्देश्य : प्राचार्य सिंहमार
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में 68 टूल किट की वितरित
विद्यार्थियों को स्वावलंबी एवं अर्न व्हाईल लर्न बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को टूलकिट वितरित की गई। इन टूलकिटों के माध्यम से विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ रोजगार अपनाकर आत्मनिर्भरता की ओर भी बढ़ सकेंगे। इसी कड़ी में गांव नलवा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी विद्यालय की 10वीं लेवल-2 एवं 12वीं की लेवल-चार के कुल 68 विद्यार्थियों को टूल किट वितरित की गई। इस दौरान ब्यूटी एंड वेलनेस की 40 तथा ऑटो मोबाईल की 28 टूल किट वितरित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि नलवा आईटीआई के प्रधानाचार्य सुनील सचदेवा ने शिरकत की। विद्यालय प्राचार्य सुरेंद्र सिंहमार ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों के बारे भी बताया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य सुनील सचदेवा ने कहा कि एनएसक्यूएफ के तहत छात्र-छात्राओं को स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार बड़ी गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अर्न व्हाईल लर्न को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लाभ भविष्य में देखने को मिलेगा। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुरेंद्र सिंहमार ने कहा कि बच्चें शिक्षा के साथ-साथ किसी अन्य स्किल में भी पारंगत हो, ताकि वो अपने पैरों पर खड़े हो सकें, जिसके लिए सरकार ने टूलकिरण वितरण अभियान की शुरूआत की है। इस मौके पर ब्यूटी एंड वेलनेस विषय की शिक्षिका बबीता एवं ऑटो मोबाईल विषय के शिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में व्यवसायिक एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की स्किल इंडिया योजना के तहत विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार देने की भी मुहिम चलाई गई है, जिसके तहत विद्यार्थी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे, जो कि सरकार का एक सराहनीय कदम है। इसी के तहत नलवा स्कूल में ब्यूटी एंड वेलनेस की 40 तथा ऑटो मोबाईल की 28 किट वितरित की गई है। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान सोनू कुमार, कंप्यूटर शिक्षक मनजीत कुमार, प्रवक्ता सुनीता, शिक्षिका बिट्टू, समाजसेवी सुशील कौशिक, कमल कौशिक सहित स्कूल सभी स्टाफ गण एवं बच्चों केे अभिभावक भी मौजूद रहे।
Posted On : 30 May, 2022