धुबरी, असम, दिलीप कुमार दास : धुबरी बार एसोसिएशन का आरोप है कि एसआई भास्करज्योति नाथ
ने अपने वकील को पिस्तौल दिखाई। इसके बाद स्थिति और गर्म हो गई है। इससे पहले दिन में धुबरी के
बीएन कॉलेज में पुलिस ने छमीउल हक अंसारी नाम के एक कनिष्ठ वकील को मवेशी
व्यापारी की तस्करी
के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके बाद
सभी अधिवक्ताओं ने कोर्ट में लगाए गए आरोपों का विरोध
किया। धुबरी
के वकीलों ने यह भी आरोप लगाया है कि वरिष्ठ अधिवक्ता जमशेर तालुकदारकी धुबरी कॉलेज
नगर के प्रभारी पुलिस अधिकारी भास्कर
ज्योति नाथ ने गोली मार देने की धमकी दी गयी।
Posted On : 28 May, 2022