हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आज मीडिया जीवन का एक आवश्यक अंग बन गया है क्योंकि कोई भी समाज, सरकार, वर्ग, संस्था, समूह व्यक्ति मीडिया की उपेक्षा कर आगे नहीं बढ़ सकता। अग्रवाल वैश्य समाज ने भी मीडिया की इस महत्वता को समझते हुए संगठनात्मक कार्यों और राजनीति में अपनी सौ प्रतिशत सक्रिय भागीदारी के लक्ष्य को पूरा करने में वैश्य समाज को पत्रकारिता क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत आगामी 5 जून को रेवाड़ी में भारतेन्दु अलंकरण समारोह का आयोजन रखा गया है। ये जानकारी देते हुए समाज के हिसार विधानसभा महासचिव ललित बंसल ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन में प्रदेशभर के वैश्य पत्रकारों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से पत्रकारिता से जुड़ें समाज के लोगों की सूची उन्हें प्राप्त होनी प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ये अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम होने वाला है क्योंकि आज तक इतने बड़ें स्तर पर पत्रकारों के लिए किसी भी संगठन द्वारा ऐसा आयोजन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान समाज के वरिष्ठ एवं अनुभवी पत्रकारों को भारतेन्दु अलंकरण सम्मान से अलंकृत किया जाएगा तथा साथ ही युवा पत्रकारों को एवं पत्रकारिता क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले समाज के लोगों को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शित किया जाएगा। ललित बंसल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज भी अब अपनी राजनीतिक भागीदारी के संकल्प को ओर मजबूती के साथ बढ़ाने के लिए समाज की मीडिया में भागीदारी को बढ़ाने में लगा है। उन्होंने बताया कि अलंकृरण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि ये सम्मान विभिन्न श्रेणियों में देश को पत्रकारिता को स्थापित करने वाले समाज के महापुरूषों के नाम पर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन श्रेणियों के अंर्तगत भारतेन्दु अलंकरण के साथ-साथ महापुरूषों के नाम पर महात्मा गांधी पुरस्कार, शिव प्रसाद गुप्त पुरस्कार, मनना नारायण पुरस्कार, जय शंकर प्रसाद अग्रवाल पुरस्कार, बालमुकुंद गुप्त पुरस्कार, बनारसी दास गुप्त पुरस्कार, जीया लाल जैन पुरस्कार, लाला लाजपतराय पुरस्कार, काशी प्रसाद जायसवाल पुरस्कार तथा देशबंधु गुप्त पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। ललित बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक रहेंगे तथा समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
Posted On : 28 May, 2022