एक्शन एड इंडिया व राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच के तत्वावधान में आधार कार्ड कैंप लगाया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : गांव आर्यनगर में सामाजिक संस्था एक्शन एड इंडिया व राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच के कार्यकर्ताओं की ओर से आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया गया.इस अवसर पर एडवोकेट पूनम आर्यनगर,संदीप खेड़ा व मुकेश लोथिया ने बताया कि आज आधार कार्ड को सभी संस्थानों पर अनिवार्य कर दिया गया है जिस कारण लोगो को आधार कार्ड बनवाना अनिर्वाय हो गया है।
 आधार कार्ड में संशोधन  करवाने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती है ओर शहर के चक्कर लगाने पड़ते है।
ग्रामीण लोगो की परेशानियों को देखते हुए संस्था के कार्यकर्ताओं ने गांव के सहयोग से सुलभ और आसान सुविधा उनके पास गांव में ही उपलब्ध करवाई गई जिसमे नए आधार कार्ड,कार्ड में संशोधन व अपडेट की सुविधा रखी गई। कैंप में आस- पास के गांव के लोगो ने भी शिविर का लाभ उठाया।कैंप में लगभग 50 कार्ड नए व 200 कार्डो में संसोधन व अपडेट किया गया। इस अवसर पर राजेश पंच, संदीप, मुकेश लोथिया जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच , विकी, विक्रम, साहिल, अनिल, महेंद्र, मंजू, रेणु..... आदि लोग मौजूद थे।


Posted On : 28 May, 2022