टूल कीट छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा : राजकुमार

  हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगथला जिला हिसार में राष्ट्रीय कौशल योग्यता शिक्षा के तहत ऑटोमोबाइल एवं ब्यूटी एंड वैलनेस के दसवीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को उनके कार्य में और अधिक निपुणता लाने हेतु सरकार द्वारा प्रदान की गई टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजकुमार (सरपंच नंगथला ) के साथ सतपाल नागर, ओम प्रकाश ठाकुर, जयप्रकाश व विक्की नागर उपस्थित रहे l मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि यह टूल किट विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी और विद्यार्थी इसके प्रयोग से भविष्य में भरपूर लाभ उठा सकेंगे l विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनीता देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करने के साथ-साथ छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना कीl इस अवसर पर ऑटोमोबाइल अनुदेशक संदीप कुमार व ब्यूटी वैलनेस अनुदेसीका  श्रीमती सुनील कुमारी सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहेl


Posted On : 27 May, 2022