सीए के लिए भविष्य में होंगे अधिक रोजगार: गौरव गुप्ता

  हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : समाजसेवी भारत विकास परिषद के सचिव एवं आर्य कन्या महाविद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्य  सीए गौरव गुप्ता ने उकलाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में जाकर सीए की पढ़ाई बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा की जीएसटी आयकर विभाग सहित विभिन्न जो हम कार्य कर रहे हैं उन सब में आज सीए की  जरूरत है। हम अगर अपनी रिटर्न भी भरते हैं तो भी सीए के माध्यम से भरवानी पड़ती है इसलिए ऐसी पढ़ाई है जो हमें भविष्य में रोजगार की ओर ले जाती है तथा आने वाले समय में देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने में सिद्ध होंगी। सीए ही एक ऐसा माध्यम है जो व्यापारी व हर वर्ग को टैक्स भरने के लिए प्रेरित करता है। जब टैक्स जमा होगा तो देश के विकास का पहिया और अधिक तेजी से दोड़ेगा। जीएसटी चाहे सरकार ने लागू किया हो लेकिन उस काम को करने के लिए सीए की बहुत जरूरत है।  रिटर्न चाहे कर्मचारी की हो या व्यापारी की या किसी प्रकार का भी काम करता हो तो सीए के पास जाना पड़ता है। पूरे वर्ष के लेखा जोखा का ओडिट सीए ही कर सकता है। सीए की मोहर लग जाती है तो सरकार सीए पर भरोसा करके उसके कागजों को सही मानती है।

 यह कोर्स कला, कॉमर्स तथा विज्ञान विषय से पास 12वीं कक्षा के छात्र कर सकते हैं इस कोर्स में दाखिला प्राप्त करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है हालांकि इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा सीए फाउंडेशन पास करनी होती है। सरकार द्वारा भी बही खाते की जांच का जिम्मा सीए के पास है और यह कार्य सीए के माध्यम से होता है इस कोर्स को प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार का कोई आरक्षण नहीं है मेरिट आने पर ही आपका इसमें चयन होगा। तभी आप इसको पास कर पाएंगे।
इस कोर्स को प्राप्त करने के लिए आईसीआई से क्लासेज की सुविधा है जो कि क्लाउड केंपस डाट ओआरजी पर उपलब्ध है इसे आप निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं इसको कोर्स को करने के साथ 3 वर्ष की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग भी प्राप्त करनी होती है। इस प्रैक्टिकल के साथ में आपको कॉन्फिडेंस भी आता है जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
आज हमारे देश की इकोनॉमी 3.5 ट्रिलियन डॉलर की है जो कि 2025 मे 5 ट्रिलियन डॉलर होने की उम्मीद है तथा 2033 में यही 10 ट्रिलियन  डालर होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि सीए के भविष्य में कितनी जरूरत होगी ।सीए मात्र ऐसा नहीं कि प्राइवेट है सरकार के पास में भी उसी की जरूरत होती है हर फैक्ट्री उद्योग में सीए की अधिक महता है। हर उद्योग में सीए सबसे उच्च पद पर भी मिलेगा।


Posted On : 27 May, 2022