हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : जिले में अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण कार्यों पर रोक को लेकर शुक्रवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने नगर योजनाकार, पुलिस विभाग, दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगाने को लेकर सख्त हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों एवं कंट्रोल एरिया में अवैध कॉलोनी तथा अन्य अवैध निर्माण कार्य नहीं होने चाहिए। बिजली निगम के अधिकारी भी ऐसे क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन देते समय सभी नियमों की जांच करें। उपायुक्त ने अवैध कॉलोनियों में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही करने, दोषियों पर एफआईआर दर्ज करवाने तथा राजमार्गों पर बने अवैध कट में पौधारोपण करने केभी निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 27 May, 2022