हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कपास को बढ़ावा देने हेतू स्टेट प्लान स्कीम के तहत देशी कपास की बिजाई करने वाले किसान को 3 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट ने बताया कि सरकार द्वारा कपास को बढ़ावा देने हेतू अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में स्टेट प्लान के तहत देशी कपास की बिजाई करने वाले किसान को 3 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए किसान को विभाग की मेरी फसल-मेरी ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। विभाग के संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किसान के खेत का सत्यापन उपरान्त राशि किसान के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाल दी जाएगी। इसके अतिरिक्त आगामी दिनों में स्कीम के तहत किसान के खेत पर किसान खेत स्कूल, वाटर स्टोरेज टैंक (सुक्ष्म सिंचाई के साथ) व कपास दिवस मद द्वारा भी किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी हेतू किसान किसी भी कार्यदिवस को सम्बंधित उपमण्डल कृषि अधिकारी, खण्ड कृषि अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी व कृषि सुपरवाईजर से सम्पर्क कर सकता है।
Posted On : 27 May, 2022