हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले में सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा), भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को सडक़ मार्गों पर गढ्ढïों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रकरने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम के मद्घेनजर संबंधित विभागों के अधिकारी सडक़ मार्गों के रख-रखाव संबंधी सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करें। सडक़ मार्गों पर आवश्यकता अनुसार स्पीड़ ब्रेकर, सफेद पट्टिïका, साइन बोर्ड तथा लाइटों का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरे किए जाए। उन्होंने ब्याना खेड़ा- खेड़ी चौपटा मार्ग की चेकिंग करवाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि सडक़ मार्ग पर आवश्कता अनुसार लंबित कार्य को पुरा करवाया जा सके। शहर के एयरपोर्ट चौक पर वाहनों के अधिक आवागमन के दृष्टिïगत पुलिस विभाग के एक कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने हांसी-बरवाला रोड़ की मरम्मत, अग्रोहा-हिसार मार्ग एनएच-09 मार्ग पर लाइट की व्यवस्था करने, डाबड़ा रोड़ से आधार अस्पताल सडक़ मार्ग पर बिजली पोल हटवाने, कैंप चौक से परिजात चौक, हिसार से कैमरी रोड़ तक वृक्षों की छटाई करवाने, पुरानी सब्जी मंडी में सडक़ मार्ग पर रैलिंग को ठीक करवाने, पड़ाव चौक से ऑटो मार्किट तक सफाई अभियान चलाने, आजाद नगर से राजगढ़ रोड़ के बीच सडक़ मार्ग पर डिवाइडर तथा साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मिल गेट मेला ग्राउंड सडक़ की मरम्मत करवाने, हांसी बाइपास नजदीक ढाणा कलां रोड़ पर साइन बोर्ड लगवाने, तोशाम रोड़ से भोजराज रोड़ पर सफेद पट्टिïका लगाने, नेशनल हाइवे-52 पर साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बरवाला सडक़ मार्ग को शीघ्र ठीक करवाने के पश्चात कार्पेटिंग का कार्य करवाने के भी निर्देश दिए हैं।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ सुनील कुमार ने उपायुक्त का स्वागत करवाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विभिन्न लंबित कार्यों को पूरा करवाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, जिला वन अधिकारी पवन ग्रोवर, उप-पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु लोहान, विनोद शंकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 27 May, 2022