हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने नागरिकों को गंदगी न करेंगे-न करने देंगे का संकल्प दिलाते हुए कहा कि प्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए इसे एक जन आंदोलन बनाया जाएगा।
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में जिला स्तरीय स्वच्छता सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, हरियाणा माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कर्ण सिंह राणोलिया, अनेक पार्षद विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के लिए सरकार एवं प्रशासन के साथ-साथ समाज के नागरिकों की भी जिम्मेवारी बनती हैं कि वे मिशन के तहत किए जाने वाले कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। स्वच्छता के कार्यों को जाति, समुदाय तथा वर्ग से न जोडक़र इसे जन आंदोलन बनाएं। उन्होंने कहा कि राष्टï्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति सपने को साकार करने के लिए समाज के सभी नागरिकों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। स्वच्छता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं व जन प्रतिनिधियों को स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करना होगा।
वॉइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि भारत वर्ष ऋषि-मुनियों, महापुरुषों, क्रांतिकारियों, देशभक्तों एवं वीर शहीदों का देश है। क्रांतिकारियों ने राष्ट्र को आजादी दिलवाने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। आजादी के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित की गई उल्लेखनीय उपब्धियों के कारण विश्व में देश का नाम स्वाभिमान के साथ लिया जाता है तथा हमारी संस्कृति दुनिया में सर्वोपरि है।
माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कर्ण सिंह राणोलिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाओं को क्रियान्वित की जा रहा है। गंदगी के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां पनपती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपने आस-पास के क्षेत्रों में गंदगी न फैलाएं और न फैलने दें। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि युवा वर्ग परिवार के साथ-साथ समाज को भी मिशन के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपनी अहम भूूमिका निभा सके। कुड़ा-करकट के लिए निर्धारित स्थल के साथ-साथ डस्टबीन में ड़ाले, ताकि गंदगी न फैलने पाएं। कार्यशाला में जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यकारी वाइस चेयरमैन ने जो दिशा-निर्देश दिए हैं, उनकी पूरी तरह से पालना करनी सुनिश्चित की जाएगी।
स्वीपर युनियन के जिला प्रधान छांगे राम वाल्मिकी ने वाइस चेयरमैन का स्वागत करते हुए सफाई कर्मचारियों के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं को रखा।
इस अवसर पर पार्षद पिंकी शर्मा, उम्मेद खन्ना, कविता केडिय़ा, डॉ महेंद्र जुनेजा, मुकेश सिंगला, अधिवक्ता रवि किरण, मा. सुशील कुमार, मनोहर लाल, विक्की बरवाला, बीडीपीओ धर्मपाल, प्रीती सिरोहीवाल सहित शिक्षण संस्थाओं, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Posted On : 27 May, 2022