हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग की पहल से बच्चों के सपनों को लगेंगे पंख गरीबों के बच्चे भी कर सकेंगे विदेशों में नोकरी

     हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  बच्चों को शिक्षा के साथ साथ रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार ने एक ओर बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार की योजना स्किल इंडिया मुहिम के तहत कस्बे के सरकारी स्कूलों में बच्चों को टूलकिट बांटी गई। इसी कड़ी में मॉडल स्कूल नारनौंद में भी 35 बच्चों को टूलकिट सौंपी गई।
              डॉ अजय लोहान ने बताया कि शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार स्कूली स्तर पर छात्रों को पढाई के साथ साथ रोजगार देने के लिए नारनौंद के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौंद में पीसीए व ब्यूटी एंड वैलनेस की 35 टुल किट बांटी गई। विद्यालय प्रभारी सत्यवान दुहन ने कहा कि शिक्षा विभाग की इस पहल के पीछे मकसद है कि छात्र पढ़ने के साथ साथ रोजगारपरक कुछ व्यवसायिक गतिविधियां सीखें ताकि उनकी कुछ आमदनी भी हो सके ओर खुद के पाव पर खड़े हो सके। इस अवसर पर अरुण लोहान, राजेश, राजेन्द्र, मेडम रेखा, सरिता, चंचल, पीसीए इंचार्ज पूनम ढांडा, ब्यूटी एंड वैलनेस इंचार्ज रिटा, कीमती, एबीआरसी उर्मिल व सुनीता आदि मौजूद थी।
     
 क्या कहते है बच्चे : नारनौंद मॉडल स्कूल की छात्रा मीनाक्षी, लक्ष्मी, तमन्ना, ज्योति व श्वेता का कहना है कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्किल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए स्कूली स्तर पर छात्रों को पढ़ाई केे साथ-साथ दूसरे कौशल को उभारने के लिए नई पहल शुरू की है। अब बच्चे पढ़ाई के साथ साथ व्यवसाय भी कर सकते है । उनका कहना है कि जो किट उन्हें दी गई है उससे उनकी रोजगार की समस्या भी खत्म होगी और भविष्य भी सुरक्षित होगा। बच्चों को फ्री किट  बांटने पर उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया है।

 क्या कहना है अधिकारियों का : नारनौंद उपमंडल अधिकारी विकास यादव व खण्ड शिक्षा अधिकारी अमनदीप ने बताया कि शिक्षा विभाग व सरकार की मुहिम से बच्चों को अब रोजगार की चिंता नहीं रहेगी। बच्चे खुद अपने पांव पर खड़े हो सकेंगे। यहां तक कि विदेशों में रोजगार करने में भी अब आसानी रहेगी।



Posted On : 27 May, 2022