हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : नरेंद्र मोदी का आठ साल का प्रधानमंत्री काल सबसे असफल प्रधानमंत्री के रूप में गिना जायेगा। जब से मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली है तब से देश की उन्नति गर्त में धंसती जा रही है और ऐसे में मोदी के झोला उठाकर चले जाने के दिन अब ज्यादा दूर नहीं है।
यह बात राहुल-प्रियंका गांधी सेना (कांग्रेस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश प्रभारी जगजीत शर्मा ने यहां जारी एक बयान में कही। वरिष्ठ नेता जगजीत शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता मोदी के आठ साल के कार्यकाल को एक उत्सव के रूप में मना रहे हैं जबकि देश की अधिकांश जनता इस कार्यकाल को काला दिवस के रूप में मना रही है क्योंकि मोदी के आठ साल के कार्यकाल में केवल भाजपा के नेताओं एवं सरकार के चहेते व्यापारियों की उन्नति हुई है। आम जनता इन आठ सालों में सरकार के जुल्मों के आगे त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है। महंगाई के बोझतले जनता इतनी दब चुकि है कि निकट भविष्य में उनका उभर पाना नामुमकिन है। रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें इतनी महंगी हो गई हैं कि अब आम इंसान अपने रसोई के खर्च से भी समझौता करने लगा है। सब्जी से रोटी खाना तो दूर लगो चटनी से रोटी खाने के लिए भी तरस गए हैं। झूठ के पुलिंदे बांधकर और देश की भोलीभाली जनता को दिवास्वप्न दिखाकर देश की गद्दी पर विराजमान हुए नरेंद्र मोदी ने आजतक एक भी चुनावी वायदा पूरा नहीं किया बल्कि उल्टा देश को कर्ज तले दबा दिया है। इंसान महंगाई की मार को झेल भी ले लेकिन बेरोजगारी के चलते मानो इंसान की कमर ही टूट गई है। अधिकांश सरकारी संस्थानों का निजीकरण करके प्रधानमंत्री ने देश के हितों के साथ कुठारघात किया है। प्रधानमंत्री ने इन आठ सालों में पूर्व की सरकारों को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं किया। इतना ही नहीं जिनको प्रधानमंत्री मोदी गाली देते रहे हैं उनकी देश में बनाई हुई सरकारी सम्पतियों को बेचकर तरक्की करने का ढिंढोरा पीट रहे हैं।
जगजीत शर्मा ने कहा कि विदेशों में जाकर प्रधानमंत्री मोदी अन्य देशों के प्रमुखों के गले पड़ते हैं। और फोटो सैशन के माध्यम से वे उनसे प्रगाड़ सम्बंध होने का खोखला दावा करते हैं, जबकि सच्चाई इससे बहुत परे है। पिछले आठ वर्षों में नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में विदेश नीति में भारत को बहुत पीछे धकेल दिया है। सीमावर्ती देशों से हमारे सम्बंध मधुर होने की बजाय तल्ख हुए हैं। जिस 56 इंच सीने की प्रधानमंत्री बात करते हैं वह सीना छह इंच का भी नहीं रहा है। जगजीत शर्मा ने आरोप लगाया कि सीमावर्ती देश चीन भारत में घुसकर अवैध कब्जे कर रहा है। अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर चीन द्वारा बनाया हुआ गांव और पैंगोल झील के पास निर्मित पुल ने हमारे देश की साख में बट्टा लगा दिया है लेकिन सरकार में बैठे हुए नुमाईंदे इस विषय पर एक शब्द भी बोलने से बचते रहे हैं। पिछले आठ साल में केंद्र सरकार ने लोगों को रोजगार और साधन मुहैया कराने की बजाय जाति-धर्म और मंदिर-मस्जिद में उलझाकर रखा हुआ है। श्री शर्मा ने कहा कि देश की जनता 2024 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी को झोला उठाकर चलने को मजबूर कर देगी।
Posted On : 27 May, 2022