अंतर्राष्ट्रीय ग्रेप्लिंग रिंकू पहलवान का गांव बधावड़ पहुंचने पर ग्राम व क्षेत्र वासियों ने किया भव्य स्वागत

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  रिंकू पहलवान के कोच व डायरेक्टर मीडिया कमेटी जीसीएच रण सिंह पवार ने बताया कि 18 से 21 मई तक मास्को रूस में अंतर्राष्ट्रीय ग्रैपलिंग टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैपलिंग टीम में 62 किलोग्राम भार वर्ग में रिंकू पहलवान ने भाग लिया और भारतीय ग्रैपलिंग का लोहा मनाते यह साबित कर दिया कि भारत के अंदर अब ग्रेपलर दुनिया में अपनी छाप छोड़ेंगे । भारत के अंदर अब ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के बैनर तले अच्छे पहलवान तैयार हो रहे हैं। अब ग्रेपलिंग खेल ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए मन पसंदीदा खेल बनता जा रहा है इसके लिए जन जन तक इस खेल को पहुंचाने के लिए जीसीआई पूरे प्रयास कर रही है। भारतीय कुश्ती संघ के साथ मिलकर जीसीआई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खिलाड़ी तैयार कर रही है। किसान परिवार में जन्मे रिंकू पहलवान हिसार जिले के बधावड़ गांव से 10 साल से मेहनत कर रहे हैं।


Posted On : 27 May, 2022