हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गंगवा में एफएलसीआरपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को एफएलसीआरपी किट वितरित किए गए। इस अवसर पर एलडीएम वियज कुमार, एचएसआरएलएम डीएफएम धर्मपाल, बीपीएम अनू मलिक ने शिरकत की।
एलडीएम विजय कुमार ने कहा कि प्रतिभागी अपना स्वयं का रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बनें व दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करें। प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके पश्चात डेयरी फार्मिंग और वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में फास्ट फूड व कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग आदि प्रशिक्षण शुरू किए जाएंगे। सभी इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र आरसेटी कार्यालय गांव गंगवा में जमा करवा सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान से चंचल नेहा, रेनू, रमेश, प्रोमिला सहित अन्य आरसेटी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Posted On : 27 May, 2022