हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह ने परिवार पहचान पत्र से संबंधित लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
वे स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में परिवार पहचान पत्र की समीक्षा बैठक ले रही थी। उन्होंने परिवार पहचान पत्र में दिव्यांगों, आय, जाति, जन्मतिथि तथा कंस्ट्रक्शन वर्कर के सत्यापन की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए। उन्होंने परिवार पहचान पत्र के तहत किए जाने वाले कार्यों की खंड स्तर पर समीक्षा की। संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित कार्य इस सप्ताह के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सुचारू ढंग से क्रियान्वयन बारे लाभ पात्रों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से दिया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 27 May, 2022