हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंृखला में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत वार्ड नंबर 4 में एक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार के नशों से बचने के लिए जागरूक किया।
यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा युवाओं को नशे की लत से बचने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अमले द्वारा चलाए जा रहे प्रचार अभियान के तहत जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को पर्यावरण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जल जीवन मिशन, म्हारा गांव-जगमग गांव योजना सहित राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
इस अवसर पर पार्षद अनिल मानी, महाबीर शर्मा, निरंजन, आजाद सिंह खांडा, अनील कुमार, सुंदर सिंह नागर, सुरेश पुनिया, मनोज सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।
Posted On : 27 May, 2022