हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सरदानन्द राजली ने बताया कि 24 मई को लघु सचिवालय गेट के सामने संयुक्त किसान मोर्चे का केंद्र सरकार के खिलाफ लंबित मांगों को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।35 किसानों पर केस दर्ज किया गया है।पुलिस इंस्पेक्टर दलबीर सिंह (SHO सिविल लाइन थाना,हिसार) ने जातिसूचक गाली देने,नेम प्लेट तोड़ने,हाथापाई करने,मोबाइल छिनने,जान से मारने की धमकी देने के बारे में धारा 147/ 149/ 186/ 323/ 332/341/ 353/ 379A/x/ 32va SC / ST ACT के तहत चार नामजद समेत 30 किसानों पर केस दर्ज किया है।आज संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार का एक प्रतिनिधि मंडल हिसार एसपी लोकेंद्र सिंह से मिला। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा की इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।मामूली घटना के संबंध में 35 किसानों पर मनगढ़ंत,निराधार और तथ्यहीन आरोपों को लेकर एक मुकद्दमा दर्ज किया गया जो कि पूरी तरह से सच्चाई से परे है।इस बारे में उच्च स्तरीय जांच करके झूठे तथ्यों पर आधारित मुकदमे को तुरंत रद्द किया जाए और उपरोक्त लोगों को न्याय दिलवाया जाए। सरकार इस तरह के मुकदमें दर्ज करके इस मामूली घटना को जातिय रंग देना चाहती है। किसान आंदोलन ने किसान-मजदूर की एकता को कायम किया है और सरकार इसे बिगाड़ना चाहती है किसान-मजदूर की एकता हम किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं देंगें।इन तथ्यहीन और सच्चाई से परे केसों के बारे में उपायुक्त मोहदया के नाम सीटी मजिस्टेट मैडम विजया मलिक के मार्फत एक लिखित में अपलिकेशन दी अगर यह झूठे केस रद्द नहीं हुए तो संयुक्त किसान मोर्चा,दिल्ली के नेताओं से बात करके जिला स्तर पर बड़े आंदोलन का आगाज होगा।
आज इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चे के नेता अभिमन्यु कौहाड़,विकास सिसर,रवि आजाद,संदीप सिवाच,दिलबाग हुड्डा लुदास,शमशेर नम्बरदार,रणबीर मलिक,कुलदीप खरड़,हर्षदीप गिल,सुबेसिंह बूरा,सोमावीर पिलानियां,धर्मपाल बडाला,बलवान मलिक,सुमेर डाटा,फुलकुमार पेटवाड़,सतीश चैयरमैन,दिनेश सिवाच,रामबीर ढाडा,कुलदीप पुनिया,मास्टर रमेश सैनी,सतबीर धायल,बलराज मलिक,जयपाल सिंधु,राजीव मलिक,डा करतार सिंह सिवाच,ईश्वर वर्मा,हवासिंह संघर्ष,सुरेंद्र आर्य,सतबीर पुनिया,सतबीर घडवाल,विजेंद्र भांभु,राजू भगत सरसौद,धौला जेवरा,नरेश भ्याण,होशियार सिंह सरपंच,अनु सूरा,रीमन नैन आदि शामिल रहे।
Posted On : 27 May, 2022