मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत जरूरतमंदों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में वीरवार को आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत जरूरतमंदों के लिए आर्थिक सहायता राशि को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी व मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए गठित समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आवेदनों पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में श्रम एवं रोजगार मंत्री ने अधिकारियों को विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता शीघ्र मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की 25 बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। इनमें हृदय रोग, किडनी, कैंसर सहित विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राहत कोष के तहत गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को सिविल सर्जन द्वारा अनुमोदित की गई राशि का 25 प्रतिशत तथा अधिकतम 1 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने तहसीलदार एवं सिविल सर्जन को विभागीय कार्यवाही शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत अब आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किए जा रहे हैं। इसके तहत एक जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है, जिसमें संबंधित सांसद, विधायक, उपायुक्त, सिविल सर्जन, नगर निगम के मेयर, नगर परिषद व नगर पालिका के चेयरमैन, जिला परिषद व पंचायत समिति के चेयरमैन तथा नगराधीश को कमेटी का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने सभी दस्तावेज एवं स्थाई पत्ता ऑनलाइन माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि आर्थिक सहायता शीघ्र उपलब्ध करवाई जा सके।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल, सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 26 May, 2022