उपायुक्त ने हांसी नगर परिषद एवं बरवाला नगर पालिका चुनावों के लिए अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने के दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका सोनी ने हांसी नगर परिषद एवं बरवाला नगर पालिका चुनावों के दृष्टिगत संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
वे वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान प्रौद्योगिकी अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ, सहायक सूचना विज्ञान प्रौद्योगिकी अधिकारी अखिलेश अग्रवाल, तहसीलदार एवं खंड विकास पंचायत अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने नगर परिषद एवं नगर पालिका के चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित करके कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चुनाव के लिए सेक्टर ऑफिसर, सुपरवाइजर, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण, मतगणना रियर्सल प्रशिक्षण, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं स्टाफ की ड्यूटी सहित विभिन्न कार्यों को निर्धारित समयावधि के अनुसार पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने हांसी एवं बरवाला के एसडीएम के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार से बातचीत की।
बैठक में नगराधीश विजया मलिक, हांसी के तहसीलदार डॉ अनील कुमार, नायब तहसीलदार जयबीर सिंह, चुनाव तहसीलदार जगदीप, बीडीपीओ हांसी-प्रथम धर्मपाल, बीडीपीओ उकलाना अशोक कुमार, चुनाव कार्यालय से जगदीप, हांसी से चुनाव कानूनगो नरेश, सतबीर, बरवाला से स्नेह, रीना सहित अनेक अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे।


Posted On : 26 May, 2022