बालोतरा, बाड़मेर, दानाराम पटेल : गर्मी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा जगह जगह बेसहारा गौवंश और अन्य पशुओं के लिए पानी की सीमेंट टंकिया रखी जा रही है ताकि बेसहारा घूमने वाले गौवंश और अन्य प्राणी अपनी प्यास बुझा सके, कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि अभी बालोतरा क्षेत्र में पानी की भयंकर किल्लत है जिसकी वजह से कई जगह गौवंश और अन्य विचरण करने वाले पशुओं के लिए बनी हुई होदिया खाली पड़ी है या फिर रखरखाव के अभाव में उनकी नियमित सफाई नहीं हो पा रही है तो कई बेसहारा घूमने वाले गौवंश और पशु अपनी प्यास बुझाने के लिए काफी तड़पते हैं, इसी समस्या के समाधान के लिए कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा लगभग ढाई सौ लीटर की सीमेंट की पानी की टंकियां बनाई गई है जो कि बालोतरा के विभिन्न जगहों पर रखी जा रही है जिससे पशुओं को पानी पीने में बड़ी राहत मिलेगी! कृष्णा सेवा संस्थान के नगर प्रभारी विमल मालवीय ने बताया संस्थान के नगर मंत्री नरसिंह सोलंकी,लायंस क्लब थार और सभी सदस्यों के विशेष सहयोग से कि यह टंकियां बनाई गयी है,और ये संस्थान द्वारा उन सेवा भावी सदस्यों को वितरित की जा रही है जो इन टंकियों की नियमित सफाई करें और इनको खाली होने पर भरता रहे ताकि पशुओं को नियमित पानी मिलता रहे,और ऐसी विशेष जगहों का चुनाव किया जा रहा है जहां पर पशुओं और गौवंश का जमावड़ा रहता है और जहां पर पानी की टंकी की अत्यधिक आवश्यकता रहती है! कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति पारस भंडारी ने कहा कि संस्थान द्वारा नियमित राशन वितरण किया जा रहा है, निशुल्क परिंडे बांटे जा रहे हैं, जगह-जगह पानी की प्याऊ लगाई जा रही है, और यह सीमेंट की टंकियां इसी सेवा कार्य का एक हिस्सा है उन्होंने समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कृष्णा सेवा संस्थान की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी के कुछ महीनों में सभी आमजन को गोवंश और अन्य पशुओं के लिए हम सभी को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि इस आग उगलती गर्मी में हम सभी का इन प्राणियों के प्रति दायित्व बनता है कि इनकी सेवा में हम सभी अपने सामर्थ्य के हिसाब से सहयोग करते रहें! इस अवसर पर संस्थान के नगर मंत्री नर्सिंग सोलंकी,अनिल बोराणा,कैलाश गर्ग,लेखा अधिकारी आनंद दवे,पारस भाटी,अशोक राजपुरोहित,विपिन दवे,रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री, सुंदरकांड समिति के अध्यक्ष ईश्वरदास,गणपत अवस्थी बालू दास,प्रेमदास,भंवर दास, अचलदास,सरवन माली,सहित सदस्य मौजूद रहे!
Posted On : 26 May, 2022