हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि बाबा साहेब का जन्म दिवस मनाना हमारे लिए गौरव का विषय है, क्योंकि धरती पर ऐसे महापुरूषों का जन्म एक विशेष उद्देश्य के लिए होता है, जो अपने जीवन में समाज व राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर जाते हैं।
वे कैमरी रोड़ स्थित मॉल कॉलोनी में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में सामुदायिक भवन एवं धर्मशाला के निर्माण कार्यो के लिए 21 लाख रूप्ये तथा अंबेडकर फाउंडेशन को ढाई लाख रूप्ये की राशि देने की भी घोषणा की। समारोह के दौरान कलाकारों ने भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के जीवन पर आधारित शानदार कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि जाति-पाति, छूत-अछूत व ऊँच-नीच जैसी सामाजिक कुरीतियों के दौर में 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश में इंदौर के निकट महू छावनी में एक ऐसी असाधारण शासिस्यत का अवतरण इस धरती पर हुआ, जिसने समाज में नई क्रांतिकारी चेतना व सोच का सूत्रपात किया। एमए, अर्थशास्त्र से पीएचडीए डॉक्टर ऑफ साईंस, बैरिस्टर तथा बार एट लॉ जैसी कई बडी उपाधियों को हासिल करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं महामानव बाबा साहेब ने अपने आंदोलन को अचूक, कारगर व व्यापक बनाने के लिए ‘मूक नायक’ पत्रिका भी प्रकाशित करनी शुरू की। विभिन्न सामाजिक विषयों पर उन्होंने अनेक पुस्तकें भी लिखीं।
उन्होंने कहा कि आज हम संविधान में दिए गये जिन अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे है, वे डॉ. अंबेडकर की ही देन है। वोट की जो ताकत, वोट देने का जो अधिकार आज इस देश में किसी अमीर को है, वही अधिकार एक गरीब को भी है। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करते समय एक ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां सभी लोग खुश होंगे, सभी को इंसाफ मिलेगा और सभी को बराबर के हक मिलेंगे। उनके आजीवन समग्र योगदान को नमन करते हुए उन्हें ‘भारत-रत्न’ से अलंकृत किया गया। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, गरीब किसान, मजदूर तथा भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे के पूरक है। देश की आजादी के इतने वर्षो के बाद भी इन वर्गों के हितों की अनदेखी की जाती रही, लेकिन हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकार ने इन वर्गो के उत्थान और विकास के लिए अनेक कार्यक्रम शुरू किये है। उनसे जुडे पांच स्थलों को ‘पंचतीर्थ’ के रूप में विकसित करना, डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक, लंदन में किंग हैनरीज़ मार्ग पर डॉ. अंबेडकर स्मारक, डाक टिकट तथा स्मारक सिक्के जारी करने सहित वंचित वर्गो के लिए लागु की गई महत्वपूर्ण योजनाएं इसका उदाहरण हैं।
उन्होंने सर्व समाज से अपील करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान के रूप में हमें जो अमूल्य धरोहर सौंपी है, उसकी अनुपालना करते हुए हम सच्ची निष्ठा से इस देश और प्रदेश की प्रगति में भागीदार बने, यही हमारी बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समारोह को गुरू रविदास सभा से एसपी चालिया, डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर, पार्षद महेन्द्र जुनेजा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, अंबेडकर फाउंडेशन से प्रधान रणबीर, दिनेश निंबल, संजीव माथुर, रधुबीर राठी, नरेश लाल, कुलदीप ग्रोवर, संदीप, धर्मबीर राठी, सतीश राठी, ईशवर मालवाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।