हरियाणा के लाल नरेंद्र कुमार का मिगनी खेडा गांव में जोरदार अभिनंदन किया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : नरेंद्र का अगला टारेगेट विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर तिरंगा झंडा लहराना है।
      विश्व की सबसे ऊंची चौथी चौटी 8516 मीटर माउंट ल्होत्से लहराने वाले मिगनी खेडा में नरेंद्र कुमार का जलूस निकाल कर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान गांव के लोगों ने फूलों व नोटो की मालाए पहना कर उसका जोरदार स्वागत किया गया। गांव मिगनी खेडा गांव की चौपाल पर ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया। नरेंद्र कुमार ने ग्राामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उसका अगला टारगेट विश्व की सबसे ऊंची  चोटी एवरेस्ट पर चढ़ना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सफल बनाने के लिए लिए मेरे पिता सुभाष चंद्र, माता बंसती देवी व ग्रामीणों ने पूरा सहयोग किया। इस दौरान आबकारी एवं विभाग से ईटीओ के सेवानिवृत अधिकारी सुभाष चद्र ने कहा कि मेरे बेटे नरेद्र कुमार ने हरियाणा का नाम रोशन किया है । जो हमारे लिए गर्व की बात है । इसके लिए वे सबका आभार व्यक्त करते है। इसी दौरान गाँव  मिगनी खेडा  के सरपंच हवा सिंह कड़वासरा , मानसिंह बागड़ानिया ,  जगदीश फौजी ,  हरि सिंह फ़ौजी , रामनिवास घेऊ  सज्जन मींचू , सुभाष सैनी ,  राजेंद्र नोखवाल, सुभाष चद्र  कमल,  बिंदर कड़वासरा , अनिल कड़वासरा , सुनील मल्होत्रा , सुरेंद्र घेऊ , जंग बहादुर लोगो ने सम्मानित किया। इससे पहले नरेंद्र कुमार कई अन्य चोटियों पर जाकर फतेह हासिल कर चुके है । उल्लेखनीय है कि  इससे पहले नरेंद्र कुमार ने माउंट किलिमंजारो जोकि अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी है वहां पर 5 दिन में दो बार चढ़ाई करके वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया चुका है।
नरेंद्र ने बताया कि  माउंट ल्होत्से जो कि विश्व की 4 हाईएस्ट चोटियो में से एक है।  यहा परतच जाना काफी टफ हो है क्योकि यह माउंट एवरेस्ट से भी टफ  है इस पर चढते समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पडता है। नरेद्र ने बताया कि वे हिसार जिले के गांव मिंगनी खेड़ा के रहने वाले हैं उनके पिता श्री सुभाष चंद्र एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट से ईटीओ के पद से रिटायर अधिकारी है। माता बंसती देवी पिता सुभाष चंद्र से प्रेरित होकर उसने पर्वरोहि क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया जिसकी बदौलत वह कामयाब हुआ है।
इन चोटियो पर पहले फतेह कर चुके है। नरेंद्र कुमार माऊट किली मंजारो अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर 5 दिन में दो बार चढाई करके वल्र्ड रिकार्ड बना चुका है। माउंट बी सी रॉय ए  माउंट फ्रेंडशिप  माउंट युनाम चोटिया पर जा चुका है।  नरेंद्र कुमार ने अपना बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स अटल बिहारी इंस्टिट्यूट महरौली से किया और एडवांस  माउंटेनियरिंग कोर्स हिमालयन माउंटेन एंड इंस्टिट्यूट, दार्जीलिंग से किया है।


Posted On : 26 May, 2022