राज्य- महाराष्ट्र /सिटी -मुंबई, नजीर मुलाणी : वसई पुलिस थाने में दो जन पर गुनाह दाखल हुआ। बिल्डर प्रवीण वर्तक आईपीसी धारा 448, 426, 427, 506, 34 तहत गुना दाखल 20/5/2022 को किया दूसरा युवा शक्ति एक्सप्रेस की कार्यकारी संपादिका और यूनिटी मीडिया प्रेस क्लब की अध्यक्षा- रुबीना मुल्ला, के ऊपर 22/5/2022 को गुनाह दाखल किया 169/2022 तहत 384, 385, 506 तहत एफ आई आर हुई। यह घटना वसई पापडी बांधली तलाव के सामने मालकी हक्की जगा बताई जा रहा है। उस पर झोपडे बांधे हुए थे बिल्डर ने हटाया सातबारा के मालिक की जांच की जाए उस पर कार्यवाही हो और उस जगह पर पत्रकार रुबीना मुल्ला जाकर वहां के लोगों को जमा कर कर मैं आपको साथ दूंगी बिल्डर के ऊपर आप लोग गुना दाखल करो मैं कहूंगी वैसा करो ऐसा युवा शक्ति एक्सप्रेस की कार्यकारी संपादिका रुबीना मुल्ला आप लोग कपड़े फाड़ कर पुलिस स्टेशन चले जाओ और बिल्डर के ऊपर गुना दाखिल करो। इस तरह से वहां के लोगों को बोलकर झुठा गुना दाखिल करो। बिल्डर आपको घर या जगह देगा बिल्डर पर गुना दाखिल किया लेकिन वीडियो के अंदर उन लोगों ने यह कहा हम अभी 6 महीना 1 साल के अंदर वहां पर झोपडे बांधे है आप 30 सालों से रहते हैं ऐसा बता कर मैं आपको वहां झोपड़े का प्रूफ बनाकर तहसील दार से बना कर देती हूं। वहां के लोगों ने विरोध किया तो, मैं पत्रकार वकील हु आप लोगों को पेपर बना कर देती हूं वहां के लोगों ने इसको विरोध करते हुए कहां मेरी बात नहीं मानोगे तो महिला पत्रकार रुबीना मुल्ला ने कहा मैं आपका घर बुलडोजर लाकर गिरा सकती हूं आपका घर बचाना है तो मुझे 10,000 रुपए दे दो इस मुद्दे को लेकर पत्रकार रुबीना मुल्ला के ऊपर पुलिस थाने मैं एफ आई आर दर्ज किया हमको धमकाने का काम किया ऐसे 5 औरत ने विटनेस के तहत एफ आई आर पर लिखित दीया यह महिला पत्रकार ने डेढ़ साल पहले एक पत्रकार को इस तरह से महिला पत्रकार ने तनाव में डाल दिया था वह पत्रकार रुबीना मुल्ला को बेटी जैसा मानता था लेकिन किसी के कहने पर उस पत्रकार को जलील करने का काम किया कई लिखित कंप्लेंट पुलिस थाने में दी बदनाम करने का काम किया पुलिस थाने में पत्रकार और पुलिस को धमकी दी मैं पत्रकार हूं वकील भी हु। इस तरह से धमकाया भी था , पुलिस थाने तहसील कार्यालय महानगर पालिका सरकारी दवाखाना यहां पर भी अपना फंडा चलाना चालू कर दिया और मैं कौन हूं मैं क्या कर सकती हूं , लोग महिला पत्रकार है डर के मारे उसको बोलने की वजह चुप रहना पसंद किया लेकिन आज तक लोगों का खामोशी का फायदा महिला पत्रकार उठाती रही आज इस महिला पत्रकार का पर्दाफाश किया और उस पर कार्रवाई की गुहार लगाकर पुलिस थाना जाकर गुना दाख़िल किया और चुप रह कर किसी पर अत्याचार हमारे वजह से ना हो हम ने पत्रकार को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने डरा धमकाने का काम किया। हम सब पुलिस थाना में जाकर गुना दाख़िल किया 22/5 /2022 उस पर 5 महिला आय विटनेस एफ आई आर पर लिखित दिया इसकी जाच पीएसआई आहेर साहब कर रहे हैं। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया महिला पत्रकार रुबीना मुल्ला सभी को कानून कायदा बताती है पुलिस को भी जबरदस्ती से कलम चलाने का काम करवाती है यह आज देखने को मिला क्योंकि अब तक उसको और बिल्डर को गिरफ्तार नहीं किया गया। पुलिस प्रशासन ने सही जांच करके सही गलत क्या है कानुन तौर पर बताना चाहिए। हम उसके कहने पर हम भी गुनाहगार हो सकते है। हमारी मांग है कि दोषी को सजा हो अन्याय को न्याय मिले।
Posted On : 26 May, 2022