हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : विश्व तंबाकू निषेध दिवस आगामी 31 मई को मनाया जाएगा। इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को तंबाकू का सेवन न करने तथा इससे स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक भी किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उप-सिविल सर्जन डॉ विकास पुरी ने बताया कि विभाग द्वारा शिक्षण संस्थाओं, निगमों, बोर्डों एवं सरकारी विभागों के कार्यालयों में भी कर्मचारिेयों एवं अधिकारियों को तंबाकू का सेवन न करने बारे शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू (बीडी, सिगरेट, हुक्का) का सेवन करने वाले लोगों के 10 से 200 रुपये के चालान भी काटे जा रहे हैं।
Posted On : 25 May, 2022