नशामुक्त भारत जागरूकता अभियान के द्वारा विद्यार्थियों की वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  नशामुक्त भारत अभियान के तहत जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा कार्यालय के परिसर में विद्यार्थियों की वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता मेें साक्षी एवं कामना ने प्रथम, दीक्षा एवं पूनम ने द्वितीय तथा सिमरन एवं निताशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि रोहताश व सिनम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में ललित प्रथम, पायल एवं खुशबु द्वितीय तथा मैक्सनूर एवं एकता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थाओं में नशामुक्त भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है, ताकि बच्चों को नशे की लत से बचने के लिए प्रेरित किया जा सके।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सियानंद, सहायक परियोजना संयोजक सुरेंद्र सिंह कैरो, प्राध्यापक प्रमोद कुमार मोर, प्रवक्ता नितिका, प्रवीन कुमारी, डॉ राजेश कुमार, सुरेंद्र पाल, गीता रानी, अशोक, राहुल, संतोष, धर्मपाल आदि उपस्थित थे।


Posted On : 25 May, 2022