किसानों को धान की सीधी बिजाई मशीन पर 40 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र सदलपुर द्वारा गाँव खरक पुनिया (बरवाला) में बुधवार को मशीनों के द्वारा धान की सीधी बिजाई का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र सदलपुर के वैज्ञानिक इंजीनियर अजीत सांगवान ने बताया कि मशीन से धान की सीधी बुआई में कम लोगों की जरूरत पड़ती है, साथ में इसमें पानी का भी कम इस्तेमाल होता है। धान की सीधी बुआई में बीज की बचत होती है व उर्वरक उपयोग दक्षता बढ़ती है। सीधी बुआई करने से रोपाई की तुलना में 25-30 श्रमिक प्रति हेक्टेयर की बचत होती है। इस विधि में समय की बचत भी हो जाती है, क्योंकि इस विधि में धान की पौध तैयार करने और रोपाई करने की जरूरत नहीं पड़ती है। सीधी बुआई में बिजाई मशीन में ड्रम स्प्रे पंप लगाकर पंडामथलीन दवाई के उपयोग से खरपतवार से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।
खंड कृषि विकास अधिकारी डॉ रघुबीर सिंह ने विभाग द्वारा किसानों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया व धान की सीधी बिजाई की किताब का किसानों में वितरण किया। सहायक कृषि अभियंता गोपीराम सांगवान ने मशीनों पर मिल रहे अनुदान के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई मशीन पर 40 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। इसके लिए 27 मई तक ऑनलाइन आवेदन   www.agriharyana.gov.in   किया जा सकता है।


Posted On : 26 May, 2022