योग से मिलती है अनेक रोगों से मुक्ति: कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एवं पतंजलि योग समिति हिसार के संयुक्त तत्वावधान में आज पांच दिवसीय योग विज्ञान शिविर आरंभ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने इस शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों से योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा योग भारत के ऋ षि मुनियों द्वारा विश्व को दिया गया एक अनमोल उपहार है।
प्रो. काम्बोज ने योग के प्रचार-प्रसार में पतंजलि योग समिति द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि योग अध्यात्मिक अनुशासन एवं अत्यंत सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित ज्ञान है जो मन और शरीर के बीच में सामंजस्य स्थापित करता है। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति अनेक बीमारियों से ग्रस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के दौरान योग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी कारगर साबित हुआ है। विश्वभर में असंख्य लोगों ने योग के सहारे इस रोग से निजात पाई है। उन्होंने इस अवसर पर साधकों के संग बैठकर योग प्राणायाम किया और हवन यज्ञ में आहुति दी।  
भारत स्वाभिमान हिसार के जिला प्रभारी योगाचार्य मुकेश कुमार ने योग-प्राणायाम का अभ्यास करवाते हुए कहा कि योग से सभी बीमारियों से निजात मिलता है। उन्होंने कहा यदि रोग के अनुसार योग किया जाए तो स्वास्थ्य लाभ जल्दी मिलता है।
भारत स्वाभिमान हरियाणा के प्रभारी ईश कुमार आर्य ने साधकों को योग के साथ-साथ स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में डॉ. सत्य सावंत, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र हिंदुस्तानी, वीरेंद्र बडाला, संजीव शर्मा, रोहतास आर्य, मांगेराम कारेल, कविता, सुमन सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने शिविर में योग गंगा में डुबकी लगाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।


Posted On : 25 May, 2022