जिला डिपो होल्डर एसोसिएशन का शिष्टमंडल मिला आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज अमित मंटू से

पठानकोट, संजय पुरी : जिला पठानकोट डिपो होल्डर एसोसिएशन शिष्टमंडल अपनी मांगाें को लेकर जिला प्रधान रामपाल की देखरेख में सुजानपुर आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज अमित मंटू से मिला।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए पठानकोट से ब्लॉक प्रधान संदीप महाजन ने बताया कि मौके पर घर-घर राशन पहुंचाने वाले फैसले तहत नए लाइसेंस जारी करके किसी कंपनी के ठेकेदार द्वारा काम करवाने की प्रक्रिया रद्द करने की मांग की गई। मौके पर जिला प्रधान रामपाल सहित अन्य गणमान्यों ने कहा कि वह सरकार की योजनाओं के खिलाफ नहीं है परन्तु उन्हें उसमें से निकाल कर उनकी रोजी रोटी पर संकट न खड़ा किया जाए क्यांकि आगे ही वह लोग बेहद कम कमिश्न पर काम कर अपना गुजारा कर रहे हैं। नई स्कीम चलानी है उसमें डिपो होल्डर को पहले की तरह काम करने दिया जाए और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन योजना तहत बांटी गेहूं का मेहनताना कमीशन तुरंत जारी किया जाए जोकि पिछले लगभग 2 साल से बकाया है। मौके पर अमित मंटू ने डिपू होल्डरों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा डिपू होल्डरों को किसी भी तरह की समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रही अन्य मांगाें की बात तो वह शीघ्र ही जिला पठानकोट के समूह डिपू होल्डरों की बैठक हलका भौया के विधायक तथा सम्बंधित विभाग के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क से करवाएंगे ताकि डिपू होल्डरों की समस्याओं और मांगाें का शीघ्र निधान हो सकें। मौके पर शिष्टमंडल में शामिल बसरूप से कपिल, बलवीर तलवार, संदीप महाजन पठानकोट, संजू कुमार, मोहन लाल, यशपाल सिम्बली, केशव बारठ साहिब, विजय सुजानपुर, करण धार, महिन्द्र, हनी, द्वारका नाथ महाजन, सुरेन्द्र सैनी, इत्यादि ने अमित मंटू का धन्यवाद किया।


Posted On : 26 May, 2022