पठानकोट, संजय पुरी : पुलिस की ओर से शरारती लोगों, नशा तस्करों, दड़े-सट्टे के कारोबारियों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत गत देर सांय एसपी/पीबीआई सोहल लाल तथा डीएसपी / पीबीआई सुखजिंद्र सिंह के निर्देशन में सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल ने सुजानपुर में सरकारी लाटरी की आड़ में चल रहे दड़े-सट्टे के कारोबार को बेनकाब कर 18 लाख 6 हजार 970 रूपये की राशि सहित तीन लोगों को ग्रिफतार किया है। मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एसएसपी अरूण सैनी ने बताया कि सीआईए स्टाफ इंचार्ज अनिल पवार, एएसआई शिव कुमार अपनी टीम सहित सुजानपुर में गश्त कर रहे थे कि गुप्तचर ने खबर दी कि अशोक बावा पुत्र मोहन दास, विनोद कुमार उर्फ शम्मी पुत्र बलदेव राज तथा रॉकी कुमार पुत्र रतन चंद निवासी सुजानपुर सरकारी लॉटरी की आड़ में बड़े स्तर का धंधा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर उन्होंने मौके पर पहुंच कर 2 कम्प्यूटर, एक केलकुलेटर, 4 डायरियां, 56 दड़े-सट्टी की पर्चियां तथा 18 लाख 6 हजार 970 रूपये नकद बरामद कर तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस थाना सुजानपुर में तीनों आरोपीतो पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोषियों से सख्ती से पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की संभावनाएं हैं। एसएसपी अरूण सैनी ने जुएबाजों, नशा तस्करों सहित अन्य शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसे कामों से बाज़ नहीं आएंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Posted On : 26 May, 2022