डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, प्रशासनिक अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की राशि दिए जाने के निर्देश दिए

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हिसार के गांव स्याहड़वा में खेतों में बने कुएं में मिट्टी दरकने से दबे किसान जयपाल के शव को भी आज सेना और एनडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया। इससे पूर्व सोमवार अलसुबह जगदीश के शव को निकाला गया था। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहन शोक व्यक्त करते हुए हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने प्रशासनिक अधिकारियों को दोनों मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत 5-5 लाख रुपये की राशि जल्द से जल्द दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखदायी है, जिसकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती, लेकिन फिर भी पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि इस घटना में विषम परिस्थितियों के बावजूद सेना व एनडीआरएफ के जवान, प्रशासनिक अधिकारियों तथा गांवों के लोगों ने दिन-रात एक करके व अपनी जान को जोखिम में डालकर अभियान चलाया। इस अवसर पर बचाव अभियान में लगे हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन ने बताया कि आज दोपहर किसान जयपाल के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



Posted On : 25 May, 2022