हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सैलजा ने की थी पिछड़ा वर्ग व महिला आरक्षण में ओबीसी के लिए कोटा में कोटा देने की जबरदस्त पैरवी
कांग्रेस की सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण समिति के पैनल की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में आयोजित नव संकल्प शिविर में विशेष रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भी ड्राफ्ट तैयार कर वीकर सेक्शन को सामाजिक न्याय दिलवाने की जबरदस्त पैरवी की। इसके साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सामाजिक न्याय देने के लिए बीजेपी से भी जातीय गणना करवाने की मांग प्रमुखता के साथ उठाई गई। इसको लेकर पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी एवं हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेशाध्यक्ष लाल बहादुर खोवाल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने कुमारी सैलजा से दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की और समाज की पैरवी करने पर उनका आभार व्यक्त किया।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कुमारी सैलजा ने उदयपुर सम्मेलन में न केवल पिछड़ा वर्ग, साथ ही महिला आरक्षण में ओबीसी के लिए कोटा में कोटा देने का एलान करवाया व ओबीसी को कांग्रेस संगठन में तथा विधानसभा और लोकसभा में भी ओबीसी आरक्षण देने की बात कही है। वहीं सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला भी लागू करने की बात की है। ये उनकी दूरदर्शी व पिछड़ा वर्ग के प्रति उत्कृष्ट सोच को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है तब से आरक्षण के साथ छेडख़ानी की जा रही है ताकि आरएसएस का आरक्षण निष्क्रिय करने का फार्मूला पूरा किया जा सके। इसके अलावा हरियाणा में भी खट्टर सरकार ने भी जिस तरह से क्रीमीलेयर को अपने तरीके से परिभाषित करते हुए चपरासी तथा क्लर्क के बच्चों को भी आरक्षण के लाभ से वंचित कर दिया है। हरियाणा को छोड़कर पूरे देश में आरक्षण व्यवस्था अलग तरीके से है, लेकिन हरियाणा में खट्टर सरकार आरक्षण को खत्म करने के लिए अपने ही फार्मूले लागू करने पर अडिग है ताकि हरियाणा में आरक्षण को निष्क्रिय किया जा सके।
बॉक्स-कांग्रेस ही ओबीसी वर्ग के मुद्दों पर गंभीर
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज के मुद्दों पर चिंतन करने व रिपोर्ट तैयार करने के लिए सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण समिति का गठन कर साबित कर दिया है कि कांग्रेस ओबीसी वर्ग के मुद्दों के प्रति कितनी गंभीर है। वहीं कुमारी सैलजा ने विभिन्न सामाजिक संगठनों से मंत्रणा कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर उदयपुर सम्मेलन में कांग्रेस हाईकमान के समक्ष रखी , उससे साबित होता है कि कांग्रेस ने अभी से पिछड़ा वर्ग को लेकर अपनी योजनाओं पर अमली जामा पहनाया शुरू कर दिया है। एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं हरियाणा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भाजपा के पिछड़ा वर्ग विरोधी एजेंडे का समय समय पर विरोध करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की प्रदेश सरकार की गैरकानूनी अधिसूचनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और सरकार बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर सरकार के इस फैसले का पलटने का काम करेगी ताकि इंद्रा साहनी मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार हरियाणा के पिछड़े वर्गों को आरक्षण प्रदान किया जा सके।
बॉक्स- ये रहे उपस्थित
कुमारी सैलजा से मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी व एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल के अलावा हिसार विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रामनिवास राड़ा, हंस राज जांगड़ा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ऑल इंडिया बैकवर्ड फैडरेशन, शैलेश वर्मा प्रधान जयनारायण वर्मा समार्क ट्रस्ट, शेर सिंह प्रधान कुम्हार महा सभा हिसार,गुलशन बागोरिया प्रधान कुम्हार महासभा हांसी, कुलवंत सैनी प्रदेश सचिव लीगल डिपार्टमेंट, वेदप्रकाश जांगड़ा पुर्व डिप्टी कलेक्टर संगठन मंत्री आखिल भारतीय जांगिड़ सभा, डॉ पटेल सिंह स्वामी प्रधान वैरागी सभा, देवी शंकर जांगड़ा रोहतक प्रदेश अध्यक्ष जांगिड़ सभा, रघुबीर जांगड़ा प्रदेश संगठन मंत्री, संजीव चौधरी गुज्जर पूर्व प्रधान बार एसोसिएशन फरीदाबाद, हरद्वारी लाल आर्य दिल्ली प्रधान ऑल इंडिया सैन सभा, ओपी बगला कोषाध्यक्ष कुम्हार महा सभा, रामेश्वर सुक्रालिया एडवोकेट, सतबीर वर्मा सिवनी, जिले वर्मा, सुरेश पुर्व सरपंच,बलजीत जोगी भिवानी पूर्व जिला अघ्यक्ष कामगार कांग्रेस भिवानी, विपिन सलेमगढ़ एडवोकेट, राकेश भिवानी , साधुराम रूपना जिला महासचिव इंटक, सतपाल जांगड़ा, संतलाल जांगड़ा, रवि जांगड़ा आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
Posted On : 25 May, 2022