हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की केंद्रीय कमेटी के निर्णयानुसार 27 मई को जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन किये जाने हैं इसी कड़ी में जिला हिसार के तमाम ब्लाकों के पदाधिकारी एवम कर्मचारी सुनिश्चित करें कि 27 मई को प्रातः 10 बजे हिसार सचिवालय के बाहर बड़ी संख्या में पहुँच कर इस आंदोलन को कामयाब करें पुरानी पेंशन बहाली,कौशल रोजगार निगम भंग करने,ठेकेदारों को बीच से हटाकर आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों को विभाग के रोल पर रखने,तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान देने,योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान करवाना, तमाम प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना,निजीकरण बन्द करना,खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्तियां करना,लिपिक वर्ग को उचित वेतनमान सहित अनेक माँगो को सरकार के कानों तक पहुचाया जा सके*
साथियो आप को अवगत करवाया जाता है कि राज्य कमेटी के निर्णयानुसार जून माह तक ब्लाकों के सम्मेलन करवा कर आगामी 3 सालों के लिये नई ब्लाक कमेटियों का गठन किया जाना है उससे पहले सभी ब्लाक कमेटियों से अपील है कि अपना लेखा जोखा तैयार कर लें ताकि चुनाव से पहले आडिट हो सके इस कड़ी में निम्नानुसार तय किया गया है कि उस दिन ब्लॉक कमेटी की मीटिंग बुलाई जाये व जिला कमेटी द्वारा आप की मीटिंग में पहुंचने वाले पदाधिकारियों से लेखा जोखा चेक करवाया जाए
दिनाँक 02 जून हिसार ब्लॉक का आडिट व ब्लॉक कमेटी की मीटिंग में जिला सचिव नरेश गौतम व जिला सह सचिव अशोक सैनी उपस्थित रहेंगे
ब्लॉक अग्रोहा-आदमपुर 2 जून जिला से जिला कौशाध्यक्ष पवन कुमार जिला उपाध्यक्ष सुतारदिन मिर्जा
ब्लाक हांसी 9 जून जिला प्रधान सुरेन्द्र यादव,जिला सचिव नरेश गौतम,जिला सह सचिव अशोक सैनी
बरवाला उकलाना 3 जून जिला कमेटी से पवन कुमार,राजेश बागड़ी
ब्लॉक नारनोंद सुरेन्द्र यादव, हितेंद्र सिहाग पहुँचेगे आडिट के लिए
ब्लाक कमेटियां व विभागीय संगठन प्रेस नोट जरूर लगायें 27 मई को प्रदर्शन की तैयारियां आज से शुरू कर दी जाएं ओर सभी प्रकार के कच्चे एवम रेगुलर कर्मचारियों को बड़ी संख्या में आंदोलन में शामिल करें व प्रदर्शन का स्थान लघु सचिवालय समय प्रातः 10 बजे से 01 बजे
Posted On : 25 May, 2022