हमारी सरकार ने जन कल्याण कार्य किए और खट्टर ने रसूखडारो के कल्याण के काम किए : दीपेन्द्र हुड्डा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  पूर्व विधायक नरेश सेलवाल ने कल कांग्रेस में घर वापसी करने के 24 घंटे के अंदर ही आज अग्रवाल सेवा सदन में दीपेंद्र हुड्डा के सामने शक्ति प्रदर्शन किया। इस भीड़ से दीपेश एवं नरेश गदगद नजर आए। दीपेंद्र के स्वागत में आयोजित इस समारोह में पूर्व अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, पूर्व विधायक रामनिवास घोडेला सहित काफी संख्या में नेताओं ने दीपेंद्र का स्वागत किया।दीपेंद्र हुड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि आज हल्का उकलाना टॉप पर है जितनी संख्या में आप पधारे है ऐसे में हम एक विशाल प्रर्दशन कर सकते थे।
 ये खट्टर व दुष्यंत की बेसुध सरकार है इनका काम घोटालों को अंजाम देने का ही है।
उन्होंने कहा कि चुनौती दे रहा हूं कि इनके पास जन भावनाएं नहीं है और फतेहाबाद की रैली मेरी इस बात को प्रमाणित कर देगी। दीपेंद्र ने कहा कि हमारी सरकार ने जन कल्याण के काम किए और खट्टर ने रसूखदारों के कल्याण के काम किए।
 दीपेंद्र ने आज जमकर सरकार की कार्यप्रणाली की आलोचना की।
 इस अवसर पर नरेश सेलवाल ने दीपेंद्र का स्वागत करते हुए कहा कि आज मेरे लिए शौभाग्य का दिन है कल ही भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा व उदयभान ने मुझे कांग्रेस की ज्वाइन की और आज ही दीपेंद्र हुड्डा मुझे हल्के का आशीर्वाद देने के लिए उकलाना पधार गए।उन्होंने विश्वास दिलाया कि 29 तारीख की फतेहाबाद की रैली में हल्का उकलाना से भारी संख्या में वर्कर भाग लेंगे। हमारा हल्का पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने दीपेंद्र को कहा कि कांग्रेस ने पीछे उकलाना में जो कमी रखी है अब उसे पुरा करना है।अशोक अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि आज अपराध का ग्राफ बढ रहा है , सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है । सरकार ने प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है। 35 बनाम 36 का नारा देकर समाज को बांटने का काम किया है। हर रोज घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं । उन्होंने भूपेन्द्र हुड्डा की विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का जनता को निमंत्रण दिया।


Posted On : 25 May, 2022