हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कन्या गुरुकुल में छात्राओं को विभिन्न प्रकार के नसों से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
यह जानकारी देते हुए गुरुकुल की प्राचार्य मोनिका ने बताया कि युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों से बचाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी मे आजाद हिंद युवा क्लब किरतान एवं कन्या गुरुकुल द्वारा संयुक्त रूप से नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में छात्राओं को विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित भी किया गया। क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य ने भी छात्राओं को नशों से दूर रहने के साथ-साथ कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करने का आह्वान करते हुए कहा कि छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर प्रोमिला देवी, मंजू बाला, नीलम, मुस्कान, स्नेहा, रिहान, ज्योति, वंदना, खुशबू, प्रियंका, पूजा व दीपिका सहित अनेक छात्राएं उपस्थित थी।
Posted On : 24 May, 2022