हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : मंगलवार को नामांकन वापसी लेने का आखिरी दिन था। मैदान में प्रधान पद के लिए दो नाम सामने आए हैं। पहले निवर्तमान प्रधान राजकुमार भारद्वाज सुपुत्र रामचंद्र शर्मा और दूसरा नाम हाल ही में हरिकिशन शर्मा सुपुत्र सत्यनारायण। बता दें कि सभा के प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, सहसचिव एवं खजांची पदों के लिए चुनाव 5 जून रविवार को होंगे। इस दिन जहाजपुल स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे। तथा चुनाव के उपरांत परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
जिला ब्राह्मण सभा के निर्वाचन अधिकारी टेकचंद मुद्गल ने बताया कि सभा की चुनावी प्रक्रिया बहुत ही शांतिप्रिय तरीके से चल रही है। समाज के सभी प्रबुद्धजन सहयोग कर रहे हैं। यह कोई चौधर की लड़ाई नहीं, बल्कि समाज के प्रधान सेवक बनने के अवसर को प्राप्त करने का है। इसलिए समाज के लोग अब जागृत होने लगे हैं तथा बढ़चढ़ कर भाग लेने लगे हैं।
नामांकन के बाद शेष बचे उम्मीदवार:
प्रधान पद के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था, जिसमें से 5 ने नाम वापस ले लिए। अब मैदान में निवर्तमान प्रधान राजकुमार भारद्वाज एवं हरिकिशन शर्मा ही बचे हैं। वहीं उपप्रधान पद की बात करें तो केवल 2 ही नाम सामने आए थे और अंत तक वे ही डटे रहे। इनमें महादेव प्रसाद सुपुत्र नत्थूराम और राममेहर सुपुत्र मांगे राम के बीच टक्कर होगी।
महासचिव के लिए 5 में से 3 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। दो ने नाम वापस ले लिए। अब राजेंद्र अग्निहोत्री सुुपुत्र सोहनलाल, अशोक कुमार शर्मा सुपुत्र कृष्ण गोपाल तथा रविंद्र कुमार शर्मा सुपुत्र हर स्वरूप शर्मा के बीच मुकाबला होगा।
सहसचिव में भी दो ही ने नामांकन भरा था तथा इन्हीं के बीच मुकाबला होगा। इनमें जगतस्वरूप सिंह सुपुत्र हवा सिंह तथा प्रदीप कुमार सुपुत्र रामकिशन शामिल हैं। कुछ ऐसा ही खजांची पद के लिए रहा। दो ही नामांकन आए थे तथा दोनों ही चुनाव लड़ेंगे। इनमें महावीर शर्मा सुपुत्र रणजीत तथा छाजू राम सुपुत्र नंदराम शामिल हैं।
Posted On : 24 May, 2022