राजकीय महिला महाविद्यालय में बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बेस्ट आउट ऑफ  वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय की 15 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने वेस्ट समान से विभिन्न कलाकृतियां बनाई।
महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा सहारन ने विजेताओं को बधाई देकर उनका उत्साह बढ़ाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी असिस्टैंट प्रोफेसर प्रवीन चहल व साइना ने बताया कि छात्राओं ने बेकार पड़ी वस्तुओं जैसे गत्ता, मेवों के छिलके,  पुरानी चूडिय़ां, धागे, बोतल व शादी के कार्ड आदि से सजावट व दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली विभिन्न वस्तुएं बनाई। उन्होंने बताया कि रोजमर्रा के जीवन में ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिन्हें बेकार समझ कर फेंक दिया जाता है, लेकिन हम उनका भी प्रयोग बेहतर तरीके से कर सकते हैं। बेकार वस्तुओं के प्रयोग हम वातावरण को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग दे सकते हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शशि कला यादव ने निभाई। प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रगति प्रथम, पूजा द्वितीय स्थान व पूजा रानी ने तृतीय स्थान हासिल किया।


Posted On : 24 May, 2022