हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : -जीएसटी-सीजीएसटी को लेकर गुडग़ांव में हुए घालमेल को लेकर देशभर के चार्टर्ड अकाउंटें्टस ने सोमवार को प्रदर्शन किया। हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी की ओर से भी शहर और आसपास के करीब 150 चार्टर्ड अकाउंटें्टस ने वर्क सस्पेंड रखते हुए प्रदर्शन किया। हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी के प्रधान सीए पवन मित्तल के नेतृत्व में चार्टर्ड अकाउंटें्टस लघु सचिवालय पहुंचे और एसजीएसटी-सीजीएसटी कमीश्नर एवं सीटीएम के माध्यम से डीसी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की गई।
प्रधान पवन मित्तल ने बताया कि गत दिनों गुडग़ांव में दो सीए की ओर से रिफंड की फाइल तैयार करने के मामले में सीजीएसटी विभाग की मिलीभगत के चलते आनन-फानन में बोगस रिफंड कर दिया गया जबकि आम फाइल के लिए महीनों लग जाते हैं। जब मामला पकड़ में आया तो उन्होंने सीए पर आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं जब गुडग़ांव के करीब 50 अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मामले को लेकर कार्यालय पहुंचे तो उन्हें भी बंधक बना लिया गया। पुलिस के आने के बाद कई देर बाद उन्हें रिहा किया गया, जबकि आरोपी सीए को नहीं छोड़ा। बाद में वित्त मंत्री ने संज्ञान लेते हुए आईसीएआई के उपाध्यक्ष सीए सुनील अनीकेत तलाटी से मुलाकात के बाद संबंधित विभाग के अफसरों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए गए। चार्टर्ड अकाउंटें्टस का कहना है कि जब भी कोई गोलमाल पकड़ में आता है तो सबसे पहले सीए को टारगेट बनाया जाता है। करीब 6 महीने पूर्व भी फरीदाबाद में ऐसा ही हुआ था।
प्रदर्शनकारी चार्टर्ड अकाउंटें्टस ने कहा कि देश की वित्तीय व्यवस्था सुधारने में उनका अहम रोल होता है, लेकिन विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामों की सजा उन्हें भुगतनी पड़ रही है। प्रधानमंत्री की इज ऑफ डूइंग बिजनेश के लिए लगातार प्रयासरत है, ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के चलते ऐसी मुहिम में रुकावट का काम करती है। उन्होंने मांग की कि जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती तथा दूध का दूध और पानी का पानी नहीं हो जाता, तब तक आरोपी अधिकारियों को बक्शा नहीं जाए।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन सीए परमजीत सिंह, सचिव सीए अमन बंसल, खजांची सीए प्रतीक आर्य, कार्यकारी सदस्य सीए विशेष भारद्वाज,सीए राजदीप श्योराण, सीए अमित छाबड़ा, सीए सुरेश सिंगला, सीए भारत जैन, सीए आदिश जैन, सीए आशा जैन, सीए संजीव गर्ग, सीए सतीश गोयल, सीए बीसी गोयल, सीए दीपक छाबड़ा आदि चार्टर्ड अकाउंटें्टस मौजूद थे।
Posted On : 24 May, 2022