नशे से दूर रहने के लिए युवाओं व बच्चों को किया गया जागरूक

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स के युवाओं व बच्चों को तंबाकू, गुटखा व नशीले पदार्थ का सेवन के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया गया।
नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा ने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले समाप्त हो जाता है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। युवा वर्ग में नशा करने के बढ़ती प्रवृति बहुत गंभीर समस्या है। नशे से अपराधों में भी वृद्धि होती है। इसलिए नशे से दूर रहें और खुद की जागरूकता के साथ अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। इस मौके पर एम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल के बच्चों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर बिना देखे पढक़र दिखाया व आवाज से रूपये की संख्या को बताया जोकि की आश्चर्यजनक था।
स्कूल की अध्यापिका ने बताया कि बच्चों को योगा व मेडिटेशन के द्वारा विभिन्न गतिविधियां करवाई जाती हैं, जिनमें दोनों हाथों से लिखना, आवाज सुनकर संख्या बताना, आँखे बंद कर पढ़ लेना आदि जोकि सिखाया जाता है। उन्होंने बताया कि इससे बच्चे आंतरिक रूप से तो मजबूत होते ही हैं साथ ही नशा जैसी बुराइयों से भी दूर रहते हैं। इस अवसर पर बच्चे व स्कूल की अध्यापिका उपस्थित रही।



Posted On : 23 May, 2022