हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत जिले में 525 लाभपात्रों को 2 करोड़ 59 लाख 35 हजार रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों को उनकी लडक़ी की शादी के लिए 71 हजार रुपये, विधवा महिला (बीपीएल की अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग/सामान्य वर्ग या बगैर बीपीएल जिनकी आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम) की लडक़ी शादी के लिए 51 हजार रुपये, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े एवं सामान्य वर्ग के परिवारों एवं महिला खिलाडिय़ों को 31 हजार रुपये की धनराशि शगुन के तौर पर प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के कल्याण हेतू छूआछूत मिटाने, बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलवाने, सफाई व्यवस्था करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत को विभाग द्वारा 50 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना के तहत 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है।
Posted On : 23 May, 2022