मथुरा, जय कृष्णा पांडेय : बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौली में कई दिन से लगातार मिल रही सूचना के आधार पर वन विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है जिसमें हरे पेड़ काटने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसा गया है अवैध रूप से चल रही चार आगरा मशीनों को भी जप्त किया है।
टीटीजेड घोषित किए जाने के बाद भी लगातार मिल रही पेड़ काटे जाने की सूचनाओ का संज्ञान लेते हुए रविवार को बलदेव क्षेत्र के गांव बरौली में कचनाउ रोड पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने आरा मशीनों पर छापामारी की, इस दौरान टीम ने 4 मशीन सहित भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की है। मौके से पुलिस ने दो आरा मशीन संचालकों को भी गिरफ्तार किया है । कई दिन से आरा मशीनों का लकड़ी काटते हुए वीडियो वायरल हुआ जिसे लेकर विभाग ने सतर्कता दिखाई।
वन विभाग के डीएफओ एवं एसडीओ प्रभाकांत पांडे नेतृत्व में गठित टीम ने बलदेव पुलिस को साथ लेकर बरौली में कचनऊ रोड पर छापा मारा , जहाँ लाल बिहारी श्याम बिहारी , खूबी राम,हेमराज की अवैध मशीनें चलती पाई गई, पुलिस को देख वह लोग भागने लगे लेकिन पुलिस ने श्याम बिहारी व हेमराज को हिरासत में ले लिया, टीम ने जेसीबी के से चारों मशीनों को उखाड़कर वहां मौजूद लकड़ी को जप्त कर लिया, पुलिस के द्वारा बताया गया है कि इन माफियाओं के द्वारा पुलिस के साथ गाली गलौज एवं अभद्रता की, पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक एवं विधिक कार्रवाई की गई है।
टीम में रेंजर प्रवीण तिवारी , बृजेश परमार वन दरोगा, मनोज कुमार, रितेश यादव, पुनीत शुक्ला ,आशीष कुमार, दिनेश चौहान ,कार्तिक सिंह वनरक्षक ,पदम सिंह ,धर्मेंद्र यादव , श्यामवीर सिंह ,राहुल कुमार , योगेंद्र सिंह ,रोशनी राजपूत ,मीनाक्षी ,लाखन सिंह , महेंद्र सिंह , नरेंद्र सिंह, व बलराम सिंह शामिल रहे, बलदेव थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह यादव के द्वारा बताया गया है कि चार आरा मशीन ,एक इंजन , एवं भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की गई है, पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
Posted On : 23 May, 2022