पेट्रोल—डीजल की एक्साइज ड्यूटी कम करने से जनता को मिलेगी राहत : कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के मूल्यों में की गई कटौती का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने यह कटौती करके जनता को बड़ी राहत दी है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कमी करके ऐतिहासिक काम किया है। एक्साइज ड्यूूटी कम करने के बाद पेट्रोल के दामों में 9.5 रुपये व डीजल के दामों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी होगी। इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर कम करने के ऐलान से उनको भी राहत मिलेगी और उनकी रसोई का खर्च कम होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद आम जनता को वाहन चलाने में और किसान को ट्रेक्टर चलाने में राहत मिलेगी। केन्द्र सरकार ने जनता को राहत देने के लिए इतना बड़ा फैसला लिया है, जो पूरी तरह से जनता के हित में है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता संभाले आठ साल हो गए हैं। इन आठ वर्षों के दौरान केन्द्र सरकार ने व केन्द्र की जनकल्याणकारी नीतियों का अनुसरण करते हुए हरियाणा सरकार ने अनेक जनहितैषी निर्णय लिए हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों का लाभ जनता को सीधे तौर पर मिल रहा है क्योंकि भाजपा अपना यह दायित्व समझती है कि सत्ता व संगठन के माध्यम से जनता तक अधिक से अधिक योजनाओं व नीतियों का लाभ पहुंचाया जाए। ऐसे में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी की ओर से जनसेवा के आठ साल 100 से संपर्क अभियान चला रही है वहीं जनकल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों से जनता को अवगत भी करवा रही है ताकि भाजपा सरकार का अंत्योदय का सपना साकार हो सके।


Posted On : 23 May, 2022